सुशांत केस: ‘साजिश के शिकार’ सुशांत सिंह राजपूत के मामले पर Madhu Kishwar का खुलासा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आई नई बातें आए दिन सामने आ रही हैं। इसी बीच, सुशांत के करीबी दोस्त के रूप में जाने जाने वाले संदीप भी सवालों के घेरे में हैं। उनकी कॉल डिटेल्स से पता चलता है कि उन्होंने सुशांत से एक साल तक बातचीत नहीं की। इसी तरह, बांद्रा के डीसीपी का रिया चक्रवर्ती को कॉल करने का मामला भी सवालों के घेरे में है। इस संदर्भ में, Madhu Kishwar ने कहा कि सुशांत को ‘बहुत बड़ी साजिश के शिकार’ बनाया गया है।